कोरबा: कोरोना वैक्सीन लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी की गई. शख्स से 4 लाख रुपये की ठगी की गई. बैंकों की हड़ताल होने की वजह से प्रार्थी को सहायता नहीं मिल रही थी. जिसके कारण उसने पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि पैसे एसबीआई के अकाउंट से इंडसइंड बैंक के खाते में ट्रांसफर हुए हैं. निजी बैंक से पुलिस ने पत्राचार किया, काफी मशक्कत के बाद प्रार्थी के खाते से कटे पैसे उसके खाते में वापस पहुंच गए और 4 लाख रुपये की ठगी को आरोपी अंजाम नहीं दे सके.
मामले में ठगी की रकम तो प्रार्थी को वापस मिल गई, लेकिन अपराधियों के विषय में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. आरोपी कौन है, इस संबंध में पुलिस के पास फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
इस तरह हुई ठगी
चौकी मानिकपुर क्षेत्रांतर्गत SECL में पदस्थ हर प्रसाद साहू को ठगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के लिए फोन किया. आरोपियों ने पीड़ित के मोबाईल मे प्ले स्टोर से क्वीक सपोर्ट एप (Team Viewer) को डाउनलोड करवाया. योनो एसबीआई बैकिंग का एप्प डाऊनलोड कराया गया. यूपीआई आईडी पासवर्ड को रिमोट एक्सेस कर एक लिंक भेजा गया. लिंक क्लिक करने पर कुछ जानकारी मांगी गई. जिसे भरते ही उनके खाते से 4 लाख रुपए इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कट गए. ठगी का शिकार हुए हर प्रसाद साहू शिकायत लेकर पहले बैंक पहुंचे, लेकिन बैंकों की हड़ताल के चलते उनकी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने जिला कोरबा की साइबर सेल से संपर्क किया.