कोरबा:कोरोना काल में कई नियम बदले हैं. सालों से चले आ रहे परंपरागत खेलों में भी अब कोरोना का असर (effect of corona) दिख रहा है. शतरंज का जो खेल आमने-सामने बैठकर खेला जाता था, खिलाड़ी एक दूसरे के सामने बैठकर शह और मात जैसे शब्दों का उपयोग करते थे, अब यह प्रतियोगिता भी ऑनलाइन कर दी गई है. कोरबा में चेस की ऑनलाइन प्रतियोगिता (Chess Online Contest) का आयोजन किया. जहां खिलाड़ियों को नेशनल चैंपियनशिप के लिए चुना गया है. रायपुर की रिदम सिंघल व कोरबा की परी तिवारी ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ की टीम में अपनी जगह बनाई.
नेशनल चैंपियनशिप के लिए चुने गए खिलाड़ी
छत्तीसगढ़ चेस एडहॉक कमेटी (Chhattisgarh Chess Adhoc Committee) व छत्तीसगढ़ चेस एसोसिएशन (Chhattisgarh Chess Association) के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ऑनलाइन चेस चैंपियनशिप (Chhattisgarh State Level Online Chess Championship) के तहत अंडर 18 गर्ल्स केटेगरी की प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को हुआ. आर्गेनाइजर हेमन्त खुटे ने बताया कि इस ऑनलाइन चैंपियनशिप में 13 बालिकाओं ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता कुल 5 राउंड में खेली गई. जिसमें रायपुर की रिदम सिंघल व कोरबा की परी तिवारी का छत्तीसगढ़ की टीम के लिए चयन हुआ है.
कोरबा में खस्ताहाल को छोड़ दुरुस्त सड़कों का हो रहा है निर्माण
तीसरा स्थान कोरबा की जशमन कौर ने हासिल किया. बालक वर्ग में प्रभ्मन सिंह ने भी उम्दा खेल का प्रदर्शन किया. लड़कों के वर्ग में छठा स्थान मिला. जिला शतरंज संघ कोरबा District Chess Association Korba के अध्यक्ष आरएल विश्वकर्मा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. शतरंज प्रतियोगिता फीड ऑर्बिटर रविकुमार की देख-रेख में ऑर्बिटर रोहित यादव, नेशनल ऑर्बिटर अनीश अंसारी व आशुतोष साहू की तरफ से स्पर्धा का कुशल संचालन किया गया. इस प्रतियोगिता से कुछ खिलाड़ियों का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया.