कोरबा: पोड़ी-उपरोड़ा के सुतर्रा गांव में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक हफ्ते का टोटल लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. जिसकी शुरुआत शनिवार से हो गई है. इस दौरान जो भी नियमों का उल्लंघन करते पाया जाएगा. उस पर चालानी कार्रवाई की जाएगी.
खुद ही लिया लॉकडाउन का फैसला
जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के कटघोरा से लगे सुतर्रा गांव में पंचायत और यहां के व्यवसायियों ने अपने स्तर पर 12 सितंबर से टोटल लॉकडाउन को प्रभावशील कर दिया है. बता दें कि सुतर्रा में लगातार 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद यहां के व्यवसायियों और ग्रामीणों ने खुद ही एक हफ्ते के लिए टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. आगे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पंचायत ने ये फैसला लिया है.
कोंडागांव: कोरोना के मद्देनजर केशकाल में सिर्फ 2 दिन खुलेंगी दुकानें, फिर होगा फैसला