छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: पिकअप वाहन-ट्रक की टक्कर में 1 की मौत, 10 घायल - हादसा

कोरबा में एक पिकअप वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई. जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं.

road accident in korba
सड़क हादसे में 1 की मौत, 10 घायल

By

Published : Mar 13, 2021, 3:30 PM IST

कोरबा: एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां पिकअप वाहन एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 10 लोग घायल हैं. घायल लोगों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में सवार लोग पाली महोत्सव देखकर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.

हादसा पेंड्रा रोड बरबसपुर के पास हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी . हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. वहीं दो गंभीर लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे

  • 12 मार्च को गरियाबंद के नेशनल हाइवे 130 पर राजिम के पास एक भीषण हादसा हुआ था. हादसे में कार सवार 5 लोग में से एक की मौत हो गई थी, जबकि 4 लोग घायल हैं.
  • 11 मार्च को कवर्धा जिले के कुई में एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.
  • 10 मार्च को जांजगीर-चांपा के हसौद थाना क्षेत्र के गुजिया मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर तलाब में जा गिरा था. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई . ड्राइवर ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई थी.
  • 9 मार्च को कोरबा में ट्रेलर की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ. हादसा उरगा थाना क्षेत्र के कुदुरमाल के पास हुआ.
  • 6 मार्च को बेमेतरा के साजा में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई.
  • 5 मार्च को बिलासपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई. युवक अपनी बाइक से चकरभाटा जा रहा था.
  • 3फरवरी को जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही एक बस ने कार को टक्कर मार दी थी. हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details