छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबाः जंगली हाथियों से लड़कर लोगों की जान बचाने वाले नाथू को हाथियों ने कुचला - कोरबा न्यूज

कोरबा के कटघोरा वनमंडल में जंगली हाथी से सैकड़ों लोगों की जान बचाने वाले नाथू को बीती रात हाथियों ने कुचल दिया. हाथियों के हमले में नाथू की मौत हो गई है.

one person died due to elephant attack in Korba
हाथी के कुचलने से नाथू की मौत

By

Published : Feb 4, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 1:51 PM IST

कोरबाःकटघोरा वनमंडल में जंगली हाथी दहशत का पर्याय बन चुके हैं. इन हाथियों से लड़कर सैकड़ों की जान बचाने वाले नाथू को सोमवार रात हाथियों ने कुचल दिया, जिसमें नाथू की मौक पर ही मौत हो गई.

हाथी के कुचलने से नाथू की मौत

नाथू कटघोरा वनमंडल के कोरबी का निवासी था, जो लोगों को हाथी से बचने में मदद करता था. लोगों के मुताबिक रिहायशी इलाके के आसपास हाथियों के आने पर नाथू बिना डरे पूरे साहस के साथ हाथियों को खदेड़ने का काम करता था.

हाथियों के हमले में नाथू की मौत

सूचना के मुताबिक घटना लाद गांव के सब स्टेशन के पास की है. जहां नाथू सोमवार की रात हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए गया था, लेकिन बदकिस्मती से जंगली हाथी ने नाथू को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि हाथी के कुचलने से नाथू के कंधे की हड्डी टूट गई थी, जिसके कारण वो भाग नहीं पाया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हाथियों से नाथू के शव को क्षत-विक्षत कर दिया. फिलहाल सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुटे हैं.

Last Updated : Feb 4, 2020, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details