छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: सूने मकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद

बालको थाना क्षेत्र के परसाभांठा कांजी हाऊस इलाके में 25 जुलाई को सुखसागर के मकान में चोरी हुई थी. जहां से चोरों ने आलमारी से लेपटॉप, चांदी के गहने समेत कई सामानों को पार दर दिया था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ली है.

one-person-arrested-for-theft-in-korba
कोरबा में चोरी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By

Published : Aug 9, 2020, 1:24 AM IST

कोरबा: बालको थाना क्षेत्र में 25 जुलाई को एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया था. जहां से हजारों रूपये के जेवरात समेत कई समान लेकर फरार हो गए थे, जिसके बाद पीड़ित ने बालको थाने में शिकायत दर्ज कराई थे, जिसको पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिरों से आरोपी की जानकारी मिली, तभी पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा.

कोरबा में चोरी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

कोरबा: चोरी की बाइक में घूमते 2 लोग पकड़ाए, एक निकला हत्या का आरोपी

दरअसल, बालको थाना क्षेत्र के परसाभांठा कांजी हाऊस इलाके में 25 जुलाई को सुखसागर के मकान में चोरी हुई थी. पीड़ित के मुताबिक वह परिवार के साथ जांजगीर चांपा दशगात्र में शामिल होने गया था, तभी चोरों ने उसके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. तभी सुखसागर के पडोसी विनोद श्रीवास ने देखा की घर का ताला टूटा हुआ है. फिर पड़ोसी ने फोन से मामले की सुखसागर को जानकारी दी.

कोरबा : पाई-पाई इकट्ठा कर बेटी के लिए बनवाए थे गहने, चोरों ने कर दिया हाथ साफ

आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद

सुखसागर ने बताया कि उसके घर में रखे आलमारी से लेपटॉप, चांदी का सामान, पेंट-शर्ट के कपडे, सिलाई मशीन, एक नग टेबल फेन, मिक्सी मशीन, राशन सामाग्री समेत कई सामानों को लेकर रफूचक्कर हो गए थे, लेकिन पुलिस ने आरोपी शत्रुहन लहरे को धर दबोचा. आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया. साथ ही चोरी का मशरूका भी बरामद कर लिया गया है. वहीं पुलिस भी आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details