कोरबा: हेलमेट पहना होता तो शायद बच सकती थी युवक की जान
कोरबा जिले में हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया.
सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत
By
Published : Jan 3, 2021, 7:39 PM IST
कोरबा: जिले के अंजोरी पाली चौक में सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. बाइक सवार युवक को एक अनियंत्रित ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी है. कोरबा में लगभग 189 लोगों की जान सड़क हादसे में चल गई है.
भैसमा अंजोरी पाली चौक के समीप बाइक और टेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर उरगा पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव की शिनाख्त कमलेश कंवर के तौर पर की गई. कमलेश्वर हरदी बाजार का रहने वाला था.
कमलेश किसी काम से अपने मामा के गांव भैसमा गया हुआ था. ट्रेलर की रफ्तार तेज होने के चलते बाइक सवार सीधे ट्रेलर से जा टकराया. सिर पर गहरी चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अगर युवक ने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. फिलहाल केस की छानबीन की जा रही है.
सड़क हादसों के लिहाज से प्रदेश के टॉप 10 जिले (1 जनवरी से 30 नवंबर 2020 तक)