कोरबा / कटघोरा: शहर के हृदय स्थल बस स्टैंड में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक, बस के नीचे दब गई. इस ठोकर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बस ड्राइवर ने खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक घंटों तक बस के नीचे दबी रही. मृतक और घायल तुमान क्षेत्र के मेनगढ़ी के रहने वाले है. सड़क हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. शहर के मध्य हुए इस दर्दनाक दुर्घटना ने फिर से चरमराई यातयात व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.