कोरबा: हाथियों के हमले से लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बीते एक सप्ताह में हाथी के हमले से 3 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. 1 सप्ताह के भीतर दंतैल हाथियों ने कई ग्रामीणों को शिकार बनाया है. लेमरू रेंज के बड़गांव में दंतैल हाथी ने एक वृद्ध महिला को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना ग्राम पंचायत हरदेवा के घुटरा पारा की है. 13 दिसंबर की बीती रात बुधराम सिंह घर में भोजन कर सो रहा था. इस बीच दो दंतैल हाथी ने घर में घुसकर बुधराम पर हमला कर दिया. हाथी के हमले से ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वन अमले के कर्मचारियों को बंधक बना दिया. वन परिक्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बंधक बनाए कर्मचारियों को छुड़ाया. हाथियों से हो रही लगातार मौत के मामले में वन अमला पूरी तरह विफल नज़र आ रहा है. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है.