छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत, 1 हफ्ते में तीन लोगों की गई जान - elephant attack korba

कोरबा के घुटरा पारा में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है. इस घटना से गुस्साए लोगों ने वन अमले के कर्मचारी को बंधक बना लिया.

one man died due to elephant attack in korba
हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत

By

Published : Dec 14, 2020, 5:22 PM IST

कोरबा: हाथियों के हमले से लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बीते एक सप्ताह में हाथी के हमले से 3 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. 1 सप्ताह के भीतर दंतैल हाथियों ने कई ग्रामीणों को शिकार बनाया है. लेमरू रेंज के बड़गांव में दंतैल हाथी ने एक वृद्ध महिला को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना ग्राम पंचायत हरदेवा के घुटरा पारा की है. 13 दिसंबर की बीती रात बुधराम सिंह घर में भोजन कर सो रहा था. इस बीच दो दंतैल हाथी ने घर में घुसकर बुधराम पर हमला कर दिया. हाथी के हमले से ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वन अमले के कर्मचारियों को बंधक बना दिया. वन परिक्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बंधक बनाए कर्मचारियों को छुड़ाया. हाथियों से हो रही लगातार मौत के मामले में वन अमला पूरी तरह विफल नज़र आ रहा है. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है.

पढ़ें : दोस्ती से कम होगा द्वन्द्व: लापरवाही और हक की लड़ाई में एक-दूसरे की जान लेते मानव और हाथी

हाथी के हमले में मौतों का आंकड़ा

  • 2016-17 में 74 लोगों की मौत
  • 2017-18 में 74 लोगों की मौत
  • 31 मार्च 2019 तक 56 लोगों की मौत
  • 2016 से अबतक 200 से ज्यादा लोगों की मौत
  • छत्तीसगढ़ में 3 साल में 204 लोगों की मौत
  • देश में 3 साल में 1,474 लोगों की मौत

हाथियों के हमले में मौत को लेकर छत्तीसगढ़ चौथे नंबर पर

  • 3 साल में असम में 274 लोगों की हुई मौत
  • ओडिशा में 243 लोगों की मौत
  • झारखंड में 230 लोगों की मौत
  • छत्तीसगढ़ में 204 लोगों की मौत
  • पश्चिम बंगाल में 202 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details