कोरबा: जिले के उरगा क्षेत्र में शुक्रवार को चारपहिया वाहन और बाइक में भिड़ंत के बाद आग लग गई. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार चारपहिया में सवार पीएचई के एक अधिकारी और एक कर्मचारी को चोटें आई हैं. यह दोनों सरकारी काम से बिलासपुर गए हुए थे.
बाइक और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत पीएचई के अधिकारी और एक कर्मचारी कोरबा लौट रहे थे और बाइक सवार युवक उरगा सेमीपाली की ओर जा रहा था, तभी दोनों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. बाइक सवार युवक कहां का है यह भी अज्ञात है. उरगा पुलिस बाइक सवार युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है और उनके परिजनों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, जिससे युवक की लाश को परिजनों को सौंपा जा सके.
पढ़ें:कोरबा: कटघोरा में बढ़ा सड़क हादसों का ग्राफ, एक्शन मोड में यातायात विभाग
घटना के बाद निर्मित हुई जाम की स्थिति
- उरगा के सेमीपाली पंचायत के पास यह हादसा हुआ. घटना के बाद यहां जाम की स्थिति निर्मित हो गई.
- सेमीपाली के ग्रामीण बाइक सवार युवक को बचाने की कोशिश की गई लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका.
- चारपहिया में बैठे पीएचई विभाग के अधिकारी और ड्राइवर को चोटें आई हैं. उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है.
घटना को देखते हुए ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना के बाद रोड के दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई. उरगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात बहाल किया.