छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क हादसा: कोरबा में दो ट्रेलर की भिड़ंत, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - Accident cases in Korba

कोरबा जिले के करतला के सलीहाभाटा पुल के पास दो ट्रेलर की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है.

Clash between two trailers in Korba
कोरबा में दो ट्रेलर के बीच भिड़ंत

By

Published : Oct 2, 2020, 9:42 AM IST

कोरबा:रामपुर विधानसभा क्षेत्र के करतला थानांतर्गत सलीहाभाटा पुल के पास तेज रफ्तार दो ट्रेलर की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है. हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना की वजह से भैसमा-करतला मार्ग कुछ देर के लिए जाम हो गया.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. राहगीरों ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद डायल 112 और संजीवनी एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे चालक को बाहर निकालाकर डायल 112 की गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाया. दूसरे चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं जाम को हटाने के लिए एक घंटे का वक्त लगा, जिसके बाद भैसमा-करतला मार्ग पर आवागमन बहाल हुआ.

पढ़ें-रायगढ़: भीषण सड़क हादसे में बिजली विभाग के 4 कर्मचारियों की मौत

कोयले से भरी थी गाड़ी

वाहन भैसमा से कोयला लेकर करतला की ओर जा रहा था, तभी सलीहाभाटा पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी. आमने-सामने हुई टक्कर से दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details