छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SECL सेंट्रल वर्कशॉप में चोरी का आरोपी गिरफ्तार - कोरबा एसईसीएल में चोरी

SECL सेंट्रल वर्कशॉप में अभिषेक नाम के शख्स ने अपने अन्य दोस्तों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. अभिषेक के कब्जे से स्क्रैप जब्त किया गया है. अन्य युवकों की तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है.

SECL Central workshop in korba
गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 19, 2021, 10:23 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 10:42 PM IST

कोरबा: मानिकपुर चौकी क्षेत्र के एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप में कुछ दिनों पहले चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. सुरक्षा अधिकारी रविंद्र उपाध्याय ने इसकी शिकायत मानिकपुर चौकी पुलिस में दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू करने के बाद मुड़ापार के रहने वाले अभिषेक को गिरफ्तार किया है. अभिषेक से पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.

चोरी का आरोपी गिरफ्तार

मानिकपुर चौकी प्रभारी अशोक पांडे ने बताया कि अभिषेक ने अपने अन्य दोस्तों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. अभिषेक के कब्जे से स्क्रैप जब्त किया गया है. अन्य युवकों की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक अभिषेक उर्फ खरगोश ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. अभिषेक के बयान पर पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.

पढ़ें :कांकेर: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सेंट्रल वर्कशॉप में चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी चोरी की कई वारदात यहां हो चुकी है. जबकि सेंट्रल वर्कशॉप में सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. वहीं सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है. लेकिन बावजूद इसके चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

Last Updated : Jan 19, 2021, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details