छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में मंगलवार को मिले 724 नए कोरोना संक्रमित - राज्य स्वास्थ्य विभाग

कोरबा में लॉकडाउन के बावजूद मंगलवार को रिकॉर्ड 724 कोरोना मरीज मिले. लॉकडाउन लागू होने के ठीक पहले खरीदारी के नाम पर सड़कों पर उमड़ा लोगों का हुजूम अब घातक साबित हो रहा है.

Corona test started at railway station
रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच शुरू

By

Published : Apr 14, 2021, 1:53 PM IST

कोरबा: मंगलवार को जिले में फिर से नया रिकॉर्ड बना है. जिले में लॉकडाउन के बावजूद 724 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. संक्रमितों में 391 पुरुष और 333 महिलाएं हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नये संक्रमितों के साथ ही कोरबा में 22,436 कुल मरीज अब तक मिल चुके हैं. जिले में 3,837 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 152 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को शासन स्तर पर जारी जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरबा शहर में 265, कोरबा ग्रामीण में 47 कटघोरा शहर में 130, कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 119, करतला में 74, पाली में 66, पोड़ी उपरोड़ा में 23 नए संक्रमित मिले.

छत्तीसगढ़ में 15121 नए कोरोना मरीज, 1 लाख के पार एक्टिव केस

कोरबा के रेलवे स्टेशन में यात्रियों की कोरोना जांच शुरू

कोरबा रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच शुरू हो गई है. मंगलवार को पहले दिन शाम को रायपुर गेवरा मेमू लोकल कोरबा स्टेशन पहुंची. ट्रेन से कोरबा आने वाले 50 यात्रियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया. सभी यात्रियों की एंटीजेन रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर ने CMO मधुलिका सिंह पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

सोमवार को मिले थे 638 नए कोरोना पॉजिटिव

जिले में सोमवार को सोमवार 638 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इनमें 344 पुरुष और 294 महिलाएं शामिल हैं. जिले में अब हर बीतते दिन के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को कोरबा शहर में 295, कटघोरा शहर में 91, कटघोरा ग्रामीण इलाके में 119, करतला में 38, पाली में 39, पोड़ी उपरोड़ा में 15 संक्रमितों की पहचान हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details