कोरबा: मंगलवार को जिले में फिर से नया रिकॉर्ड बना है. जिले में लॉकडाउन के बावजूद 724 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. संक्रमितों में 391 पुरुष और 333 महिलाएं हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नये संक्रमितों के साथ ही कोरबा में 22,436 कुल मरीज अब तक मिल चुके हैं. जिले में 3,837 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 152 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को शासन स्तर पर जारी जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरबा शहर में 265, कोरबा ग्रामीण में 47 कटघोरा शहर में 130, कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 119, करतला में 74, पाली में 66, पोड़ी उपरोड़ा में 23 नए संक्रमित मिले.
छत्तीसगढ़ में 15121 नए कोरोना मरीज, 1 लाख के पार एक्टिव केस
कोरबा के रेलवे स्टेशन में यात्रियों की कोरोना जांच शुरू
कोरबा रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच शुरू हो गई है. मंगलवार को पहले दिन शाम को रायपुर गेवरा मेमू लोकल कोरबा स्टेशन पहुंची. ट्रेन से कोरबा आने वाले 50 यात्रियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया. सभी यात्रियों की एंटीजेन रिपोर्ट नेगेटिव आई है.