कोरबा: कटघोरा वन मंडल में हाथियों ने जमकर आतंक मचाया है. लालपुर गांव में गुरुवार देर रात हाथियों के झुंड ने गांव के एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया. हाथियों के हमले में बुजुर्ग की मौके पर मौत ही मौत हो गई. हाथियों के हमले में एक महिला बुरी तरह घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत, एक महिला गंभीर रूप से घायल
कटघोरा वन मंडल में हाथियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों के झुंड ने गांव के रहने वाले एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. हाथियों के हमले में उस शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.
हाथी
ग्रामीणों में आक्रोश
हमले की सूचना मिलने पर आधी रात को मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया है. हाथियों के हमले के बाद से गांव में लोग के बीच आक्रोश है.
हाथियों के आतंक से गांव के लोग परेशान
बता दें, पिछले कई महीनों से हाथियों का एक झुंड इस क्षेत्र में डेरा डाले है और लगातार उत्पात मचा रहा है. लगातार कोशिशों के बाद भी वन विभाग के अधिकारी हाथियों को भगाने में सफल नहीं हो रहे हैं.