कोरबा: कीटनाशक सेवन से ग्राम माधवानी के बुजुर्ग की मौत हो गई. अब तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नही हो सका है. दरअसल गांव के ललन सिंह ने किसी कारण से कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
कोरबा: कीटनाशक पीकर बुजुर्ग ने दी जान - वृध्द ने कीटनाशक पीकर दे दी जान
गांव के ललन सिंह ने किसी कारण से कीटनाशक का सेवन कर लिया जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई
बुजुर्ग ने कीटनाशक पीकर दी जान
मृतक के पुत्र सोहन ने बताया कि जिस वक्त ललन सिंह ने कीटनाशक का सेवन किया उस वक्त वह शराब के नशे में था. साथ ही कहा कि यह समझ से परे है कि उन्होने आत्महत्या क्यों किया. जबकि घर पर किसी तरह की क्लेश या बाहर किसी से झगड़ा नहीं हुआ था. पुलिस ने पंचनामा करा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.