कोरबा:एनटीपीसी प्रबंधन ने जमनीपाली क्षेत्र में स्थित टाउनशिप के मेन गेट पर ताला जड़ दिया है, जिससे गांववालों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. एनटीपीसी प्रबंधन ने बोर्ड लगाया है कि कोरोना वायरस के तहत संक्रमण की रोकने के लिए गेट को आगामी आदेश तक के लिए बंद किया जाता है. आम रास्ता होने के कारण पश्चिम क्षेत्र की बड़ी आबादी यहां से आना-जाना करती है, जो गंट बंद होने से परेशान हैं. लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया है.
बांकीमोंगरा, बलगी और कुसमुंडा क्षेत्र के लोग यहां से अपने काम के लिए आते-जाते हैं हैं. एनटीपीसी टाउनशिप के अंदर लगभग 10 हजार मजदूर व अन्य लोग अपनी रोजी-रोटी व अन्य जरूरी काम के लिए आना-जाना करते हैं. गेट के बंद होते ही अफरा-तफरी मच गई. सुबह 8 बजे से ही गेट पर मजदूर हंगामा करने लगे.
मजदूरों को रोजी का हुआ नुकसान
एनटीपीसी मेन गेट पर रोजमर्रा की जरूरत के लिए टाउनशिप के अंदर मजदूरी करने वाले मजदूरों को भी गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने रोक दिया. मजदूरों का कहना है कि उन्हें 400 रुपए के हिसाब से भुगतान मिलता है और यह भुगतान तभी मिलता है जब वह मजदूरी करने हैं कार्यस्थल पर पहुंचते हैं. ठेकेदार उन्हें बिना मजदूरी किए वापस घर लौट जाने को कह रहा है, जिससे उन्हें एक दिन की रोजी का नुकसान हो गया है. दिवाली का त्योहार पास है, ऐसे में एक दिन का पैसा भी उनके लिए मायने रखता है. एनटीपीसी के इस निर्णय के बाद मजदूर आक्रोशित हैं. उन्होंने गेट पर ही नारेबाजी व धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
अंदर वालों को बाहर जाने की अनुमति
एनटीपीसी प्रबंधन ने मेन गेट पर पोस्टर चस्पा कर बाहर से अंदर जाने वालों के आवागमन पर तो रोक लगा दी है. लेकिन टाउनशिप के भीतर से बाहर जाने वालों को खुली छूट दे रखी है. अंदर जाने वाले मजदूर और आम लोगों को एक ओर जहां रोका जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ टाउनशिप के भीतर से जो वीआईपी वाहन बाहर की तरफ जा रहे हैं, उन्हें गेट खोलकर बाहर जाने की खुली छूट है.
जन संगठन के कार्यकर्ताओं ने बाहर से भी जड़ दिया ताला