छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अनुसूचित जाति की महिला से बदसलूकी के आरोपी DEO को नोटिस - Notice to DEO Satish Pandey for misbehaving

अनुसूचित जाति की महिला कोरबा के DEO सतीश पांडे पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. जिसके बाद आदिम जाति कल्याण थाने की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया गया है.

SC महिला से दुर्व्यवहार का आरोप में DEO सतीश पांडे को नोटिस
SC महिला से दुर्व्यवहार का आरोप में DEO सतीश पांडे को नोटिस

By

Published : Mar 4, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 9:54 PM IST

कोरबा: जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे पर अनुसूचित जाति की महिला ने बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए अजाक (आदिम जाति कल्याण) थाने की ओर से DEO को नोटिस जारी किया गया है.

SC महिला से दुर्व्यवहार का आरोप में DEO सतीश पांडे को नोटिस

जिले की पोस्टिंग के बाद से अधिकारी विवाद में हैं. बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ शासन ने डिमोशन करते हुए उन्हें प्राचार्य के पद पर स्थानांतरित किया था. इस आदेश खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. स्थानांतरण आदेश पर उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद उन्हे शासन के आदेश पर स्टे मिला और उनकी कुर्सी जाते-जाते बची थी. फिलहाल वह पद पर बने हुए हैं. लेकिन अब नया विवाद खड़ा हो गया है.

क्या है नया विवाद

दरअसल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अधिक्षिका के पद पर पदस्थ विमला भास्कर के विरुद्ध लंबे समय से विभाग को शिकायत मिल रही थी. लेकिन DEO की करीबी होने की वजह से कार्रवाई नहीं हो पा रही थी. लेकिन गंभीर शिकायत के बाद मामला सांसद से होते हुए कलेक्टर तक पहुंचा और शिक्षा विभाग को विमला भास्कर पर कार्रवाई करनी पड़ी, विमला भास्कर को अधिक्षिका के पद से हटाते हुए उनके मूल संस्था में भेज दिया गया था.

आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के जिन अभिभावकों ने विमला भास्कर के विरुद्ध शिकायत की थी. उन्होंने ने ही DEO पांडे पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है और अजाक थाने में इसकी शिकायत की है.

कार्रवाई की जानकारी लेने पहुंचे तब हुई बदसलूकी

अभिभावकों का आरोप है कि DEO सतीश पांडे विमला भास्कर को हटाना नहीं चाहते. अब भी वह भास्कर को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं. इस संबंध में जब कार्रवाई की जानकारी लेने परिजन गए, तभी DEO ने उनसे बदसलूकी की, जिसका उल्लेख लिखित शिकायत में किया गया है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details