कोरबा: डीडीएम स्कूल रोड में स्थित किसान बीज केंद्र में कृषि विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. मिली जसनकारी के अनुसार लगभग 20 बीज केंद्रों को विभाग ने नोटिस भी दिया है. कृषि विभाग को केंद्र से मिली गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. कुछ दिन पहले विवेकानंद लहरे ने प्रशासन से शिकायत की थी कि डीडीएम रोड स्थित बीज भंडार केंद्र के संचालक ने उसके आधार कार्ड का उपयोग कर 200 बोरी रासायनिक खाद बेच दिया है. शिकायत के बाद कृषि विभाग ने केंद्र संचालक को नोटिस जारी कर जरूरी जानकारी मांगी थी. जिसके बाद विभाग ने यह कार्रवाई की है.
साथ ही जिले में यूरिया बिक्री में अनियमितता करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिले के किसानों को यूरिया सही दाम पर उपलब्ध हो इसके लिए जिला प्रशासन सजग और गंभीर है. कटघोरा के मेसर्स केशरी बीज भण्डार पर यूरिया बिक्री में अनियमितता पाए जाने के कारण दुकान का उर्वरक पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि जिले के टाॅप 20 यूरिया खरीदी करने वाले किसानों की जांच प्रतिवेदन के आधार पर मेसर्स केशरी बीज भण्डार के संचालक को अनियमितता का दोषी पाया गया. जिसके कारण संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. लेकिन उनका स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया.