छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : May 6, 2020, 11:48 PM IST

ETV Bharat / state

कोरबा: इस गांव में न पानी, न सड़क, रिश्ता करने से कतरा रहे लोग

कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा के सलीहाभाठा गांव के ग्रामीण पिछले कई सालों से पानी और सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन उनकी समस्या खत्म नहीं हो रही है.

no-water-nor-road-in-salihabhatha-village-of-raunadhap-gram-panchayat-of-korba
गांव में पानी और सड़क नहीं होने से लोग परेशान

कोरबा:जिले के रामपुर विधानसभा के रौनाढाप ग्राम पंचायत के आश्रित गांव सलीहाभाठा के ग्रामीण कई सालों से मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं. यहां के लोगों को न पीने का साफ पानी मिल रहा है और ना ही सड़क नसीब हो रही है.

गांव में पानी और सड़क नहीं होने से लोग परेशान

ग्रामीणों के मुताबिक उनके मौहल्ले में दो हैंडपंप हैं. लेकिन उसमें भी सिर्फ लाल पानी निकलता है जो पीने लायक नहीं रहता है. जिससे उन्हें कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है.

इसके अलावा गांव में निस्तारी के लिए तालाब भी नहीं है, जिससे भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं. ग्रामीणों के मुताबिक पानी की कमी के कारण लोग इस गांव में रिश्ता भी जोड़ना पसंद नही कर रहे हैं. गांव के सरपंच बताते हैं कि सलीहाभाठा में पानी का स्तर काफी नीचे है इस वजह से यहां पानी की कमी बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details