कोरबा : नगर निगम में कांग्रेस के कब्जे के बाद राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से ETV भारत ने खास बातचीत की. मेयर के कई उम्मीदवार होने के बाद भी उनके करीबी राजकिशोर प्रसाद को मेयर बनाए जाने के बाद उनकी जीत पर जयसिंह ने कहा कि, 'पार्टी में कोई मतभेद नहीं है, सभी मेरे करीबी हैं'.
किसी से कोई मतभेद नहीं, सभी मेरे करीबी हैं : मंत्री जयसिंह अग्रवाल - korba latest news
कोरबा नगर निगम में कांग्रेस का मेयर बनने के बाद जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि, 'कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है'.
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से खास बातचीत
राजस्व मंत्री ने ये भी कहा कि, 'प्रदेश में कांग्रेस की लहर है. कोरबा की जनता में भी खुशी है. कांग्रेस ने दूसरी बार नगर निगम में अपनी सरकार बना ली है'.
प्राथमिकताओं के सवाल पर जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि, 'मेरी और प्रदेश की प्राथमिकताएं एक हैं. अब नगर निगम में प्राथमिकता क्या होगी ये नवनिर्वाचित मेयर तय करेंगे'.