कोरबा: जिले की खराब सड़कों का निर्माण अब जल्द होगा. जिससे लोगों को राहत मिलेगी.दरअसल पूर्व गृह मंत्री और विधायक ननकीराम कंवर ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जिले की खराब सड़कों का हवाला देते हुए सड़क निर्माण की मांग की थी. इसके जवाब में गडकरी ने ननकी को पत्र लिखकर जल्द ही सड़क निर्माण पूरा करने का आश्वासन दिया है.
कोरबा-चांपा मार्ग का होगा निर्माण
भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता व पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर की मांगों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग को बनाने के लिए स्वीकृति दे दी है.कंवर ने कुछ महीने पहले नितिन गडकरी से मुलाकात कर चांपा कटघोरा मार्ग की दयनीय अवस्था के बारे में बताया था. उस मार्ग में पड़ने वाले किसानों की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा भुगतान के संबंध में भी चर्चा कर मांग पत्र सौंपा था. जिसको संज्ञान में लेते हुए नितिन गडकरी ने कोरबा जिले को सौगात के रूप में चांपा कटघोरा मार्ग को बनाने का निर्णय लिया है और धन राशि भी आवंटित की है.
65 किलोमीटर है सड़क की लंबाई