कोरबा: जिला प्रशासन और जिला पंचायत की ओर से सभी जनपद पंचायत क्षेत्रो में क्लस्टर स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. प्रशासन ने इस शिविर को 'निदान 36' नाम दिया है. इसके जरिए शिविर स्थल वाले ग्राम पंचायतों में व्याप्त कम से कम 36 गंभीर समस्याओं और शिकायतों का निराकरण किया जाएगा.
दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर ब्लाॅक मुख्यालयों तक आमजनों की समस्याओं और मांगों के निराकरण के लिए कोरबा जिले में निदान शिविरों की श्रृंखला सोमवार से शुरू की गई है. कलेक्टर किरण कौशल ने इन शिविरों के आयोजन के लिए समयबद्ध कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. इसके तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम में कुल 30 निदान शिविरों का आयोजन किया जाना है. इसी कड़ी में जन समस्याओं के निराकरण के लिए पांच से सात ग्राम पंचायतों का क्लस्टर बनाकर क्लस्टर स्तरीय और विकास स्तरीय शिविर आयोजित किया जा रहा है.
शिविर में कई विभाग के अधिकारी मौजूद
कटघोरा जनपद पंचायत की ओर से सम्बध्द ग्राम सलोरा में 'निदान 36' जनसमाधन शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में ग्रामीण यांत्रिकी विकास, लोकनिर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सहकारिता एवं खाद्य, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, जल संसाधन, उद्योग विभाग, मत्स्य विभाग, रेशम, पशुपालन, कृषि और उद्यानिकी विभाग के ब्लॉक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.