कोरबा : कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे समय में कई समाजसेवी संस्था लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. लोगों को खाना पहुंचाना हो या शवों का अंतिम संस्कार समाजसेवी संस्था आगे बढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं. जिले के SECL दीपका परियोजना में फोरमैन के पद पर पदस्थ अनिल कुमार केवट ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अंतिम संस्कार के लिए किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिलने के बाद प्रशासन और समाज सेवी संस्था को आगे आना पड़ा.
बालको प्रबंधन ने बालाजी कोविड अस्पताल को दिए 10 वेंटिलेटर
मृतक अनिल कुमार का इलाज नेहरू शताब्दी चिकित्सालय गेवरा में चल रहा था. 56 वर्षीय अनिल कुमार केवट डायलिसिस के पेशेंट थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें किसी और अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. मौत के बाद शव को NCH गेवरा के मर्चुरी में रखने जगह मिली, परिवार के सामने दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. अंतिम संस्कार के लिए उन्हें मदद नहीं मिली. चरामेती फाउंडेशन की एंबुलेंस से शव को अंतिम संस्कार करने की जगह तक पहुंचाया गया. शव का अंतिम संस्कार किया गया.