छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर पंचायत छुरी में पार्षदों ने ली शपथ, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया जारी

कोरबा के नगर पंचायत छुरी के नवनिर्वाचित पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. वहीं छुरी कला और पाली में आज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की जानी है. जिसकी प्रक्रिया फिलहाल जारी है.

अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया जारी
अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया जारी

By

Published : Jan 6, 2020, 12:15 PM IST

कोरबा: नगर पंचायत छुरी के नवनिर्वाचित पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है. अगले 2 घंटों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों की तस्वीर साफ हो जाएगी. जिसकी प्रक्रिया फिलहाल जारी है. पूरी प्रक्रिया कार्यालय नगर पंचायत भवन छुरीकला में पूरी की जा रही है. वहीं पीठासीन अधिकारी एसडीएम कटघोरा सूर्य किरण तिवारी हैं. जिनके निर्देशन में सारी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है.

नगर पंचायत छुरी में नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

मौके पर मौजूद कांग्रेसी और बीजेपी के नेता
नगर पंचायत छुरी कला के भवन के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के बीच कांग्रेसी और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के नेता मौजूद हैं. बीजेपी के पूर्व मेयर जोगेश लांबा और जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी मौके पर मौजूद हैं. जबकि कांग्रेस के पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता बोधराम कंवर और विधायक का बेटा पुरुषोत्तम कंवर भी मौके पर उपस्थित हैं.

पार्षद ले चुके हैं शपथ
बता दें कि कोरबा जिले के 5 में से 2 नगर पंचायत छुरी कला और पाली में आज अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन सहित पार्षदों के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. छुरी और पाली में पार्षद शपथ ले चुके हैं. वहीं आने वाले 2 घंटों में दोनों ही नगर पंचायत में नगर सरकार किसकी बनेगी उसका भी तस्वीर साफ हो जाएगा.

कांग्रेस के पास है बहुमत
छुरी और पाली दोनों ही स्थानों पर कुल 15-15 सीटें हैं. वहीं बात करें छुरी की तो यहां कुल 15 पार्षदों में से 8 कांग्रेस के पार्षद चुनाव जीतने में सफल रहे. जबकि भाजपा के 5 ही पार्षद यहां से चुनाव जीत सके हैं. वहीं 2 निर्दलीय पार्षदों ने चुनाव में जीत हासिल की है. निर्दलियों में से 1-1 पार्षद बीजेपी और कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. वर्तमान में छुरी में बहुमत कांग्रेस के पास है. यहां अध्यक्ष के तौर पर नीलम अशोक देवांगन का नाम सबसे आगे चल रहा है.

पढ़े: सूरजपुर : नगर पालिका अध्यक्ष का आज हो सकता है ऐलान

वहीं नगर पंचायत पाली में 15 में से 11 पार्षद कांग्रेस के है और सिर्फ 4 पार्षद बीजेपी के हैं. यहां भी बहुमत कांग्रेस के पास है. आने वाले कुछ घंटों में दोनों ही स्थानों पर अध्यक्ष का निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा. यहां कांग्रेस के उमेश चंद्रा का नाम अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे है. पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद अगले आधे घंटे का समय अध्यक्ष पद के नामांकन भरने के लिए आरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details