छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: नवनियुक्त एल्डरमैनों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ - नवनियुक्त एल्डरमैनों ने ली शपथ

नगर निगम कोरबा में नए एल्डरमैनों का शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुआ. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की मौजूदगी में कलेक्टर किरण कौशन ने नवनियुक्त एल्डरमैनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Newly appointed Alderman korba
एल्डरमैनों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

By

Published : Oct 8, 2020, 1:04 AM IST

Updated : Oct 8, 2020, 5:28 AM IST

कोरबा: नगर निगम कोरबा में नव नियुक्त 11 एल्डरमैनों का शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की मौजूदगी में कलेक्टर किरण कौशल ने सभी 11 एल्डरमैनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नामांकित पार्षद (एल्डरमैनों) के शपथ ग्रहण समारोह में महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, आयुक्त नगर निगम एस.जयवर्धन एवं नगर निगम कोरबा के सभी पार्षद और नागरिकगण मौजूद रहे. ग्यारह नामांकित पार्षदों में संगीता सक्सेना, रूपा मिश्रा, मो.आरिफ खान, एस.मूर्ति, बच्चूलाल मखवानी, पुरानदास महंत, मनी राम साहू, आशीष अग्रवाल, ठाकुर प्रसाद अकेला, गीता गभेल और परमानंद सिंह शामिल हैं.

नवनियुक्त एल्डरमैनों ने ली शपथ

नव नियुक्त एल्डरमैनों की शपथ ग्रहण समारोह में राजस्व मंत्री अग्रवाल ने एल्डरमैनों को बधाई देते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर जनता की सेवा करने में भागीदारी निभाएं. उन्होंने नव नियुक्त एल्डरमैनों से विकास कार्य में सजग रूप से ध्यान देने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी नामांकित पार्षद को अपने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी. राजस्व मंत्री ने नव नियुक्त एल्डरमैनों से सरकार की योजनाओं और कामों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.

पढ़ें-कोरबा: वन अधिकार पट्टा के वितरण में देरी से कलेक्टर ने जाहिर की नाराजगी

राजस्व मंत्री ने चुने हुए जन प्रतिनिधि और नामांकित पार्षदों को सामंजस्य स्थापित कर विकास कार्य में अपना योगदान देने की भी बात कही. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने सभी नव नियुक्त एल्डरमेनों को बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम कोरबा में नव नियुक्त एल्डरमैनों को जन सेवा का अवसर प्रदान किया गया है. एल्डरमैनों के अनुभव का लाभ पूरे जन मानस को मिलेगा. शासन की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने में हम सब मिलकर काम करेंगे.

Last Updated : Oct 8, 2020, 5:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details