कोरबा: समय से पहले लगभग 7 माह में जन्म लेने वाली नवजात बेटी को कलयुगी परिजनों ने कड़कड़ाती ठंड में मातृछाया के पालने में छोड़ दिया. सेवा भारती द्वारा मातृ छाया संस्था में लावारिस नवजातों को रखकर उनकी परवरिश की जाती है. पालने में एक स्लोगन अंकित है, जिसमें लिखा होता है कि "फेंके नहीं, हमें दें" कलयुग के निर्दयी परिजनों ने स्लोगन को पढ़कर बच्ची को मातृछाया में पालने में छोड़ दिया लेकिन इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई.Korba Matrachaya
मानवता हुई शर्मसार, 7 दिन तक चला इलाज :बताया जा रहा है किनवजात बच्ची का जन्म समय से पहले हुआ था. उसे शहर के टीपी नगर बुधवारी बाईपास रोड में संचालित मातृछाया के पालने में छोड़ दिया गया था. बच्ची को 7 दिन पहले रात के लगभग 11:30 बजे पालने में छोड़ा गया था. चुंकि बच्ची का जन्म समय से पहले, 7 माह में हुआ था. इसलिए उसकी स्थिति पहले ही काफी नाजुक थी. मातृछाया के संचालकों ने निजी अस्पताल में रखकर नवजात का इलाज कराया. लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. सोमवार देर शाम नवजात ने दम तोड़ दिया.