कोरबाः BPL परिवार को खाद्यान्न योजना के तहत सस्ती दरों में राशन देने के लिए राज्य शासन की ओर से राशन कार्ड दिया जाता है. प्रदेश में नई सरकार आने के बाद राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है.
कोरबाः विधायक की मौजूदगी में हितग्राहियों को बांटे गए नए राशन कार्ड कटघोरा नगर पालिका परिषद में शनिवार को BPL परिवारों को नए राशन कार्ड बांटे. इस मौके पर क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर भी मौजूद रहे.
पढ़ेः-नगर सरकार: दावेदारों ने शुरू की लॉबिंग, पार्टियों के फैसले का इंतजार
नए राशन कार्ड का वितरण
प्रदेश में खाद्यान योजना के तहत गरीब परिवारों को राशन वितरण करने के लिए भूपेश सरकार ने राशन कार्ड का नवीनीकरण किया है. कटघोरा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ललिता डिक्सेना ने बताया कि 'पालिका में लगभग 35 सौ राशन कार्डों का नवीनीकरण किया गया है, जिसे हितग्राहियों में बांटने के लिए शनिवार नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर क्षेत्र के विधायक मौजूद रहे और लगभग सौ हितग्राहियों को कार्ड दिया गया.