छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: बोतली ग्राम पंचायत क्षेत्र में नए कॉलेज को खोलने की मिली अनुमति - नए कॉलेज भवन की मांग

बोतली ग्राम पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र में नए कॉलेज की मांग कर रहे थे. सरपंचों ने उच्च शिक्षा मंत्री को इसके लिए आवेदन भी दिया था. उच्च शिक्षा विभाग ने बोतली ग्राम पंचायत क्षेत्र में नया कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी है.

new college building in kartala
करतला में नया कॉलेज भवन

By

Published : Feb 21, 2021, 4:46 PM IST

कोरबा: करतला विकासखंड अंतर्गत 15 से 20 पंचायत के सरपंच मिलकर बोतली ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक कॉलेज की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. सरपंचों ने इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से मिलकर नया कॉलेज खुलवाने के लिए अनुरोध किया.अब क्षेत्र में नए कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी है.

बोतली ग्राम पंचायत के सरपंच पति कोमल सिंह राठिया ने बताया कि उनका क्षेत्र आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र है. जिसके चलते पढ़ने वाले युवक-युवतियां ज्यादा दूर का सफर करने के लिए डरते हैं. अभी 15 पंचायत के कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे या तो भैंसाम कॉलेज जाते हैं, या फिर करतला कॉलेज जाते हैं. ये दोनों कॉलेज 15 पंचायतों के बच्चों के लिए काफी दूर हो जाते हैं. जिसके चलते कई बच्चे भी पढ़ाई छोड़ देते हैं.

कृषि कानून और मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल

बच्चों को होगी सुविधा

सरपंच पति कोमल सिंह राठिया का यह कहना है कि अगर उनकी मांगों के मुताबिक नया कॉलेज भवन बनाया जाता है, तो 15 पंचायत के पढ़ने वाले बच्चों को सुविधा होगी. सरपंच ने बताया कि आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र होने के कारण इस ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के माता-पिता 10वीं 12वीं तक पढ़ाकर शादी कर देते हैं.

बच्चों को मिलेगा फायदा

नवापारा ग्राम पंचायत के रहने वाले सोमनाथ राठिया ने बताया कि अगर हमारे गांव के पास नया कॉलेज भवन बनता है तो हमारे 15 से 20 पंचायत के बच्चों को इसका फायदा मिलेगा. सोमनाथ का कहना है कि जो बच्चे आने जाने के दिक्कत को देखते हुए 10वीं 12वीं पढ़ कर छोड़ देते हैं, उनके लिए कॉलेज बनने से सुविधा होगी. अगर सरकार हमारी मांगों पर ध्यान देगी तो 20 पंचायतों के कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य संवर जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण लड़का-लड़की ज्यादा दूर तक सफर नहीं करते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details