कोरबा:5 दिन पहले हुई वृद्ध महिला की हत्या की गुत्थी को कोरबा पुलिस ने सुलझा लिया है. रामपुर चौकी क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर में रहने वाली रिटायर्ड सीएसईबी कर्मी महिला की हत्या कर दी गई थी. हत्या का कारण महज आठ हजार रुपए का लेन-देन था. पड़ोसी शिशुपाल उर्फ बालन मद्रासी ने महिला के सिर पर कुकर के ढक्कन और पत्थर से वार कर दिया था.
15 अक्टूबर की दरमियानी रात बुजुर्ग महिला सुमित्रा बाई का शव घर के एक कमरे में पड़ा मिला था. सुमित्रा बाई का पुत्र बुधवार दास महंत सुबह अपनी मां से मिलने एमपी नगर पहुंचा. जहां काफी देर तक बाहर से आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खुला, तब उसने किसी तरह गेट की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया. जहां उसने देखा कि उसकी मां सुमित्रा बाई का शव जमीन पर पड़ा हुआ है. जिसकी बाद उसने इसकी सूचना रामपुर चौकी को दी. सूचना मिलते ही रामपुर चौकी पुलिस और कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. संदिग्धों से पूछताछ की जाने लगी. जांच के दौरान पुलिस को पड़ोसी के खिलाफ कुछ सबूत हाथ लगे. जिसके बाद पुलिस ने पड़ोसी के घर दबिश दे कर उसे हिरासत में लिया.