छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की बेटी ने चीन में हुए अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल टूर्नामेंट में किया भारत का प्रतिनिधित्व - Neha Jaiswal represented of india

कटघोरा की नेहा जायसवाल गुरुवार को चीन से अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल टूर्नामेंट खेल कर लौटी है. जहां नगरवासियों ने नेहा का जमकर स्वागत किया.

छत्तीसगढ़ की बेटी ने चीन में भारत का प्रतिनिधित्व किया

By

Published : Nov 21, 2019, 10:01 PM IST

कोरबाःकटघोरा की नेहा जायसवाल ने चाइना में अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल टूर्नामेंट में इंडिया का प्रतिनिधित्व करके भारत लौट आई है. नेहा गुरुवार को चाइना से टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद कटघोरा लौटी है. जहां नगरवासियों और युवा खिलाड़ियों ने नेहा का जमकर स्वागत किया.

नेहा ने बताया कि चीन के जॉनसन में हुए अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल टूर्नामेंट में इंडिया टीम ने भी भाग लिया था. जिसमें 10 देशों की टीम ने हिस्सा लिया था. नेशनल टीम में छत्तीसगढ़ से दो महिला खिलाड़ियों का भी चयन हुआ था.

बेसबॉल में है गोल्ड मेडलिस्ट
नेहा ने बताया कि वो बेसबॉल के अलावा साइकिलिंग भी करती है. बेसबॉल में वो नेशनल लेवल पर खेल चुकी है और गोल्ड मेडल भी हासिल की है. बेसबॉल उनका मेजर गेम है. नेहा का कहना है कि हर इंसान के अंदर खेल भावना होनी चाहिए. खेल भावना ही इंसान को अनुशासन और नियम में रहना सिखाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details