छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: अंग्रेजी मीडियम में नहीं होंगे एनसीडीसी के स्कूल - पंप हाउस स्कूल की मीडियम

एनसीडीसी स्कूल की मीडियम बदले जाने संबंधी शिक्षा विभाग ने फैसला लिया था, लेकिन लोगों के विरोध के बाद अब इस फैसले को लागू करने से मना कर दिया गया है.

NCDC schools will not have English medium in korba
एनसीडीसी के स्कूल नहीं होंगे अंग्रेजी मीडियम

By

Published : Feb 26, 2020, 10:56 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 11:26 PM IST

कोरबा: एनसीडीसी स्कूल की मीडियम बदले जाने संबंधी शिक्षा विभाग ने फैसला लिया था. इसके खिलाफ छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसे देखते हुए सरकार ने फिलहाल मीडियम बदलने संबंधी फैसलों को स्थगित कर दिया है, लेकिन पंप हाउस स्कूल की मीडियम बदले जाने के फैसले पर शिक्षा विभाग अभी भी कायम है. इस बात का खुलासा जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य ने किया है.

अंग्रेजी मीडियम में नहीं होंगे एनसीडीसी के स्कूल

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 'शिक्षा विभाग ने जिले की एनसीडीसी और पंप हाउस स्कूल का मीडियम बदलने का फैसला लिया था. इस संबंध में प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया था. एनसीडीसी स्कूल की पढ़ाई हिंदी मीडियम में संचालित होती है. प्रस्ताव के मुताबिक नए शिक्षा सत्र से पढ़ाई अंग्रेजी मीडियम से किए जाने की योजना थी, लेकिन छात्र-छात्राओं ने मीडियम बदले जाने का विरोध किया था, जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग में एनसीडीसी स्कूल का मीडियम फिलहाल के लिए नहीं बदलने का फैसला लिया है.'

पंप हाउस स्कूल होगा अंग्रेजी मीडियम

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पंप हाउस स्कूल की मीडियम हिंदी से बदल कर अंग्रेजी किए जाने के फैसले पर शिक्षा विभाग कायम है. 1 अप्रैल से पंप हाउस स्कूल की माध्यम अंग्रेजी हो जाएगी. यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को आसपास स्कूलों में स्थानांतरण किया जाएगा. साथ ही एनसीडीसी स्कूल के बच्चों की मांग को मानते हुए. उन्हें अंग्रेजी माध्यम के लिए बनाए गए भवन पढ़ने के लिए दे दिया गया है.

Last Updated : Feb 26, 2020, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details