छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

National Voters Day: युवा चाह रहे दमदार नेता जो लाए बदलाव

National Voters Day लोगों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. नए मतदाताओं को जोड़कर उन्हें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान का महत्व समझाया जाता है. जिले में बड़ी तादाद में युवा इस बार पहली बार मतदान करेंगे. युवा मतदाता ऐसा नेता चुनना चाहते हैं, जो दमदार हो और बदलाव लाने की क्षमता भी रखता हो.

National Voters Day
युवा चाह रहे दमदार नेता जो लाए बदलाव

By

Published : Jan 25, 2023, 9:48 AM IST

युवा चाह रहे दमदार नेता जो लाए बदलाव

कोरबा:छात्राें को मतदान की अहमियत बताने और भावी वोटर्स को जोड़ने के लिए काॅलेजों में स्वीप सुव्यवस्ठित मतदाता एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम चलाया जाता है. जिले में बड़ी तादाद में युवा इस बार पहली बार मतदान करेंगे. ऐसे में जानने का प्रयास किया गया कि युवा मतदाता क्या सोचते हैं. वे किन मुद्दों पर मतदान करेंगे और लोकतंत्र में किस तरह के जनप्रतिनिधियों को पसंद करते हैं.

ऑनलाइन पंजीयन के साथ ईपिक कार्ड बनाने में करते हैं मदद: जिले के अग्रणी महाविद्यालय मे स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बलराम कुर्रे कहते हैं कि "स्वीप कार्यक्रम भारतीय निर्वाचन आयोग का एक कार्यक्रम है. जो कि देश में चलता है. ऑनलाइन पंजीयन के साथ ही नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड बनाने में सहायता की जाती है. स्वीप कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक, रंगोली और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिससे कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत जैसे देश में मतदान का महत्व समझ सके और वह निष्पक्ष मतदान करें. मतदान प्रतिशत बढ़ाने में भी स्वीप कार्यक्रम की अहम भूमिका रहती है."

Rashtriya Matdata Diwas 2023: क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस


47 हाजर 962 मतदाता बढ़े, इनमें 20 हजार युवा:पिछले विधानसभा चुनाव में जिले में चारों विधानसभा को मिलाकर मतदाताओं की कुल संख्या 8 लाख 36 हजार 914 थी. इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 8 लाख 84 हजार 606 हो चुकी है. जिले में कुल 47 हजार 692 मतदाता बढ़ गए हैं. जोकि पहली बार चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 20 हजार के लगभग युवा हैं. जो 18 वर्ष के आसपास की उम्र के युवा हैं. इतने युवक और युवतियां किसी भी जनप्रतिनिधि का भाग्य निर्धारित करने के लिए पर्याप्त हैं.



युवाओं के लिए स्थानीय मुद्दे ही प्राथमिकता पर रहेंगे:पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले कुछ युवाओं से हमने बात की. प्रीति कहती हैं कि "पहली बार मतदान को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. हम ऐसे नेताओं को चुनेंगे जो कि हमारे देश का अच्छे से विकास करें." तुषार का कहना है कि "अब हम भी इस लायक हो चुके हैं कि हमें मतदान का अधिकार दिया जाए. हम सोच समझकर अपने वोट का प्रयोग करेंगे." देवेंद्र का कहना है कि "मतदान का अधिकार तो मिल गया, अब इसे चतुराई से उपयोग करना होगा. हम ऐसे नेता चुनेंगे जो युवाओं के मुद्दों को उठाये और युवाओं की दिक्कतों को समझें." पहली वोट देने वाली मुस्कान कहती हैं कि "मतदान के महत्व को समझने में कॉलेज से काफी मदद मिली है. इस बार वोट डालने का मौका मिलेगा, इसे लेकर काफी उत्साहित हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details