छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेशनल म्यूथाई चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का कमाल, 12वीं बार भी बने चैंपियन - cg news

नेशनल म्यूथाई चैंपियनशिप में 12वीं बार चैंपियनशिप का तमगा अपने नाम किया है. इस स्पर्धा में जिले के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

चैंपियन

By

Published : Jun 1, 2019, 7:07 PM IST

कोरबा: असम के गुवाहाटी में आयोजित नेशनल म्यू थाई चैंपियनशिप में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य की टीम ने 12वीं बार चैंपियनशिप का तमगा अपने नाम किया है. इस स्पर्धा में जिले के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

नेशनल म्यू थाई चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का कमाल

कोरबा के खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान

चैंपियनशिप में कोरबा के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ के लिए 3 स्वर्ण, 5 रजत और 6 कांस्य पदक हासिल कर एक बार फिर गौरवान्वित किया है. यूएएमएआइ के तत्वावधान में ऑल असम एमेच्योर म्यू थाई एसोसिएशन की ओर से रानी लक्ष्मीबाई इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन तपेसिया, गुवाहाटी (असम) के बॉक्सिंग इंडोर स्टेडियम में आयोजित यूथ राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप में कोरबा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण, 5 रजत एवं 6 कांस्य पदक अपने नाम किए.

विभिन्न इवेंट में 54 बालक qJ 35 बालिका समेत 89 सदस्य वाली प्रदेश की टीम ने प्रतियोगिता में भाग लेकर सफलता हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details