कोरबा : पूर्व गृहमंत्री और रामपुर से विधायक ननकी राम कंवर से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'लोगों में ये भावना है कि बीजेपी के आने से देश बचेगा, अन्यथा देश में आतंकवाद बढ़ेगा. और दूसरे देशों में भारत की जो साख बनी है वो खत्म हो सकती है'.
उन्होंने कहा कि, 'कोरबा में गरीब तबके की महिलाएं चावल लेकर लोगों के घर गईं और बीजेपी को वोट देने की लोगों से अपील की. लोगों की बीजेपी में आस्था है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ही जीतेगी और केंद्र में सरकार बनाएगी'.