छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तो क्या इस बार भी ननकीराम कंवर की पूजा से बरसेंगे बदरा - korba news

ननकीराम कंवर ने बारिश के लिए भगवान से प्रार्थना की और उन्हें उम्मीद है कि इस पूजा से बारिश होगी.

ननकीराम कंवर

By

Published : Jul 24, 2019, 7:46 AM IST

कोरबा: प्रदेश में अकाल की स्थिति को उत्पन्न होते देख पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने वरुण देव की पूजा की. कंवर ने 11 पंडितों के साथ यह यज्ञ पूजा की शुरुआत की, जो 5 दिनों तक चलेगी. यह पूजा 27 जुलाई को हवन के साथ संपन्न की जाएगी.

ननकीराम कंवर की पूजा से बरसेंगे बदरा !

दरअसल, बीते कई दिनों से प्रदेश में अच्छी बारिश नहीं हो रही है. वहीं मौसम विभाग की माने तो सूखे के हालात बन रहे हैं. इसे देखते हुए ननकीराम कंवर ने कहा कि 'अगर बारिश नहीं होगी तो अन्नदाता मायूस हो जाएंगे और अन्नदाता की मायूसी से आम जनता का भी पेट नहीं भर पाएगा'. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि 'किसान अब तक फसल की बुआई नहीं कर सके हैं, तो आगे का काम कैसे होगा'.

पूजा से हुई थी अच्छी बारिश
ननकीराम कंवर ने बताया कि '1990 में जब वे अविभाजित मध्य प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री थे तब से यह यज्ञ करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें अकाल की स्थिति महसूस होती है तो वरुण देव को मनाने के लिए पूजा करते हैं. ननकीराम ने कहा कि 'अब तक उन्हें हर बार सफलता ही हाथ लगी है. पिछले साल के अकाल की स्थिति को याद करते हुए बताया कि इस यज्ञ पूजन से अच्छी बारिश हुई थी. उन्होंने इस बार भी उम्मीद जताई है कि इस वर्ष भी वरुण देव मान जाएंगे और जल्द ही अच्छी बारिश होगी'.

इस समस्या का हल सिर्फ ईश्वर के पास
ननकीराम कंवर ने यह भी कहा कि 'वर्तमान में ईश्वर की पूजा करने के अलावा किसी के भी पास कोई और उपाय नहीं है'. उनका कहना है कि 'ऐसी समस्या है जिसका हल सिर्फ ईश्वर के पास है. उन्होंने देव शक्ति को ही एकमात्र उपाय बताया है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details