छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जयसिंह के बयान पर भड़के कंवर, कहा- 'SC/ST एक्ट के तहत हो कार्रवाई' - st sc act

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर दिए गए बयान से भड़के ननकीराम कंवर ने fir की मांग की है.

ननकीराम कंवर

By

Published : Mar 14, 2019, 8:23 PM IST

कोरबा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विक्रम उसेंडी को लेकर दिए बयान पर वरिष्ठ आदिवासी नेता और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने FIR करने की मांग की है. ननकीराम कंवर ने कहा, 'कांग्रेस सत्ता के मद में इतना चूर है कि उसे नहीं मालूम कि क्या बोलना चाहिए.'
ननकीराम कंवर ने इस मामले में कांग्रेस के व्यवहार पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को सत्ता में आने के बाद यही नहीं मालूम है कि क्या बोलना चाहिए. कंवर ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री पद की गरिमा का कोई ख्याल नहीं रख रहे हैं.

वीडियो

कंवर ने की कार्रवाई की मांग
मंत्री जयसिंह अग्रवाल के इस बयान को ननकी राम ने आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि, 'मैंने भाजपा के आदिवासी मोर्चा से इसमें FIR करने को कहा है. जयसिंह अग्रवाल ने आदिवासी को गाली दी है इसलिए इसमें SC/ST एक्ट के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए.'
ननकी राम ने बताया कि, 'कोरबा में इसे हम चुनावी मुद्दा बनाएंगे. मैं कोरबा में कांग्रेस की गुंडागर्दी और आदिवासी विरोधी रवैए को जनता के सामने रखूंगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details