छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : पूर्व गृहमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, 'गौठान निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार' - rampur mla nankiram kanwar

रामपुर से बीजेपी विधायक ननकीराम कंवर ने एक बार फिर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है. इस बार उन्होंने कांग्रेस सरकार पर गौठान निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

ननकीराम कंवर, विधायक, रामपुर

By

Published : Jul 7, 2019, 4:14 PM IST

कोरबा : पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने नरवा गरुवा घुरवा और बाड़ी योजना को लेकर प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि, 'योजना में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है'. उन्होंने इस भ्रष्टाचार में शासन-प्रशासन की मिलीभगत होने की आशंका जाहिर की है.

कंवर ने गौठान निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

कंवर ने कहा कि, 'मनरेगा के तहत गौठान निर्माण में व्यापक धांधली की जा रही है, जिसकी जांच कराई जाए तो एक बड़ा घोटाला सामने आएगा'. उन्होंने कहा कि, 'केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार देने के लिए राशि आवंटित की गई है, जिसका दुरुपयोग करते हुए गौठान का निर्माण कराया जा रहा है'.

'गौठान निर्माण में हो रही धांधली'
उन्होंने कहा कि, 'गौठान निर्माण में ऐसी धांधली की जा रही है, जो कि देखने पर प्रतीत नहीं होती, लेकिन वास्तविक में एक बड़ा घोटाला किया जा रहा है. मनरेगा के तहत काम करने वाले ग्रामीणों को राशि का भुगतान किया जाना है, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है'.

'ग्रामीणों से खरीदवाया जा रहा सामान'
ननकीराम ने आरोप लगाया कि, 'काम तो नहीं कराया जा रहा बल्कि ग्रामीणों से समान लेकर उसकी राशि का भुगतान कर दिया जा रहा है. गौठान निर्माण के लिए जिन सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है वो भी घटिया स्तर के हैं. नियम के विपरीत ग्रामीणों से सामान खरीदवाए जा रहे हैं, जिसमें शेड को तैयार करने के लिए टटरा और टीन खरीदे जा रहे हैं'.

'कलेक्टर को है जानकारी'
उन्होंने बताया कि, 'कुछ ग्राम पंचायतों से शिकायत मिली है कि सामान खरीदवाने के बाद जिला पंचायत CEO ने उसे लेने से मना कर दिया'. कंवर ने बताया कि, 'इस बात की जानकारी जिला कलेक्टर को भी है'.

'गौठान के लिए जारी नहीं किया है कोई बजट'
ननकी राम कंवर ने कहा कि, 'मनरेगा ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए है न कि सामान खरीदने के लिए, एक तरह से सीधे-सीधे केंद्र सरकार की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. गौठान के लिए राज्य सरकार की तरफ से कोई भी बजट नहीं जारी किया गया है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details