कोरबा :कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार प्रदेश में बढ़ रहा है. अब भी स्कूल, कॉलेज बंद हैं. लोगों को लगातार सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की सलाह दी जा रही है. इस बीच शिशु और गर्भवती माताओं को आंगनबाड़ी केंद्र बुलाया जा रहा है. इसे लेकर नमो विचार मंच ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल, राज्य शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर शिशु और गर्भवती माताओं को आंगनबाड़ी केंद्र बुलाकर गरम भोजन प्रदान किया जा रहा है. इसे लेकर पार्षद व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में अपर कलेक्टर अजय कुमार उरांव को मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग के नाम पर ज्ञापन सौंपा है.
पढ़ें :COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमित मरीज 45 हजार 263, अब तक 380 की मौत
इस मौके पर जिला कोरबा नमो विचार मंच के पदाधिकारियों ने सरकार से इस पर पुनर्विचार करने के लिए आग्रह किया. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा की वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलते भयावह स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए, 30 सितंबर तक स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स बंद रखने का निर्णय लिया गया है. दूसरी तरफ शिशु और गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र बुलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस समय इतना जोखिम भरा निर्णय लेना कहां तक उचित है.