कोरबा: नगर निगम के बने डंपिंग के बजाए निगम के सफाई ठेकेदार खुलेआम कचरा फेंक रहे हैं. ऐसे में निगम के ठेकेदार ही स्वच्छ भारत मिशन पर पलीता लगा रहे हैं.
पलीता लगा रहे निगम के ठेकेदार निगम क्षेत्र के लिए बरबसपुर में सभी तरह के अपशिष्ट निपटान के लिए डंपिंग यार्ड बनाया गया है. इसके बावजूद अन्य स्थानों पर कचरा और गंदगी डंप किया जा रहा है. मामले में शिकायत मिलने पर संबंधित संस्था और वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात निगम अधिकारी ने कही है.
पढ़े:कोरबा: डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत!
ठेकेदारों के भरोसे डंपिंग यार्ड
शहर के ढेंगुरनाला के पास कचरा डंप किया जा रहा है. निगम के अधिकारी का कहना है कि सफाई कार्य ठेके पर दिया गया है और बरबसपुर डंपिंग स्थल में डंप करने के बाद वाहन चालक को रसीद दी जाती है. उसी के आधार पर भुगतान किया जाता है. ठेकेदारों द्वारा अपना डीजल बचाने के लिए ऐसे स्थानों पर कचरा और गंदगी डंप किया जा रहा है, जहां आम लोगों की नजर न पड़े.