छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या - कोरबा मर्डर केस

कोरबा के उपरोड़ा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या हुई है. केस में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

triple murder case
कोरबा मर्डर केस

By

Published : Feb 2, 2021, 10:30 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 10:36 PM IST

कोरबा:लेमरू थाना क्षेत्र के उपरोड़ा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या हुई है. हत्या के बाद शव को जंगल में फेंक दिया गया था. मृतकों में बाप-बेटी और नातिन शामिल है. हत्यारों ने तीनों को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक पहाड़ी कोरवा परिवार से आते हैं. पुलिस हत्या के पीछे लेनदेन को वजह बता रही है.

हत्या शुक्रवार की देर शाम ही कर दी गई थी, शव को जंगल में फेंक दिया गया था. ग्रामीणों को जब दुर्गंध का पता चला, तब जाकर इस हत्याकांड का खुलासा हुआ. मृतक की पहचान 55 वर्षीय झकड़ी राम, 16 वर्षीय ननकी बाई और 4 वर्षीय सत्यवती के रूप में हुई है.

पढ़ें-छेरछेरा मांगने के विवाद में 1 की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सतरेंगा में काम करता था मृतक

सूचना मिलने पर पुलिस टीम की मौके पर पहुंची. तीनों के शव को बुरी तरह से कुचलकर फेंक दिया गया था. बताया जा रहा है कि झकड़ी राम सतरेंगा में संतराम यादव के घर गाय चराने का काम करता था. शुक्रवार को बाजार से झकड़ी अपनी बेटी और नातिन के साथ लौट रहा था, इसी दौरान रास्ते में संतराम यादव, अब्दुला जब्बार, अनिल सारथी, परदेशी राम, अनंद दास और उमाशंकर यादव से उसका विवाद हो गया था.

Last Updated : Feb 2, 2021, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details