छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Murder of Girlfriend in Korba: भूत ने खोला हत्या का राज! कोरबा में प्रेमी ने प्रेमिका का किया था मर्डर - murder of girlfriend in korba

छत्तीसगढ़ के कोरबा में प्यार में धोखा और उसके बाद हत्या का एक और मामला सामने आया है. जिस लड़की के साथ युवक ने प्यार के कसमें वादे खाए उसे ही तब मौत के घाट उतार दिया, जब उसने शादी कर अपनाने की बात कही. इसके बाद शव को दफना दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का यह भी कहना है कि सपने में भूत बनकर उसकी प्रेमिका डराती थी. इसके चलते उसने पुलिस के सामने सच कबूल कर लिया. पुलिस ने लड़की का कंकाल भी बरामद किया है. love cheating and murder in korba

betrayal in love and then murder
प्यार में धोखा और उसके बाद हत्या

By

Published : Jan 11, 2023, 11:32 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 12:53 PM IST

कोरबा में प्रेमी ने प्रेमिका का किया था मर्डर

कोरबा:शहर के रामपुर चौकी में लड़की के गुमशुदा हो जाने के 8 महीने पुराने मामले में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने जब गंभीरता से तहकीकात शुरू की, तब लव अफेयर से जुड़ा मामला सामने आया. सूचनाओं के तार जुड़ते चले गए और सबूत पुलिस को गुमशुदा लड़की के प्रेमी तक ले गया. कड़ाई से पूछताछ करने के बाद प्रेमी टूट गया और उसने कबूल कर लिया कि गलती हुई. जब प्रेमिका ने शादी की बात कही तब उसे उसकी ही चुनरी से गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया था. किसी को इसकी भनक न लगे इसलिए उसकी लाश को जंगल में दफना दिया था. अब पुलिस ने मृत लड़की का कब्र खोदकर उसका कंकाल भी बरामद किया है. लड़की के परिवार वालों ने पायल के आधार पर उसकी पहचान की है.


ये है पूरा मामला: रामपुर चौकी के रिस्दी में रहने वाली 24 वर्षीय अंजू यादव लापता हो गई थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी मां ने रामपुर चौकी में दर्ज कराई थी. जिसके बाद हाल ही में गुमशुदा अंजू की मां ने एसपी से दोबारा शिकायत कर अंजू को ढूंढने की गुहार लगाई थी. उसके बाद पुलिस ने इस केस की दोबारा तफ्तीश शुरू की और इस मामले में जांच आगे बढ़ी. जांच आगे बढ़ने पर कई खुलासे हुए.

आरोपी ने कबूल किया अपराध:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि "अंजू अब से 8 महीने पहले लापता हुई थी. पुलिस ने तब गुमशुदा का अपराध दर्ज किया था. गुमशुदा लड़की की मां ने एक व्यक्ति गोपाल खड़िया पर संदेह जताया था. आवेदन में उसके विरुद्ध शिकायत की थी. पुलिस ने जांच शुरू की और गोपाल खड़िया को हिरासत में लिया गया, तब पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि मृतका अंजू के साथ उसका अफेयर था."

कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि "काफी दिन तक वह साथ रहे. लेकिन इसके बाद वह शादी का दबाव बनाने लगी. इसी बात से आक्रोशित होकर एक दिन गला घोट कर अंजू को मौत के घाट उतार दिया और लाश को ढेलवाडी के जंगल में दफना दिया था. आरोपी की निशानदेही पर ही पुलिस ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में मृतका की कब्र खोदकर कंकाल बरामद कर लिया है. लड़की के परिवार वालों ने पायल के आधार पर उसकी पहचान भी कर ली है. मामले में हत्या का अपराध दर्ज किया जा रहा है. साथ ही साथ कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए उसे फॉरेंसिक लैब में भेजा जा रहा है."


2 महीने तक साथ भी रहे: एक जानकारी यह भी है कि, मृतका अंजू और उसका प्रेमी गोपाल खड़िया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के 2 महीने बाद तक साथ रहे. गोपाल खड़िया के किसी रिश्तेदार के यहां दोनो साथ रह रहे थे. 2 महीने तक लड़की के घर वालों को इसके विषय में जानकारी नहीं थी. इसके बाद जब लड़की ने शादी करके घर ले जाने की बात कही तब गोपाल ने उसे मारकर दफना दिया था.

यह भी पढ़ें: अमन साहू गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार, कोयला कारोबारी के दफ्तर में रंगदारी के लिए की थी फायरिंग

भूत बनकर आती थी सपने में:पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान मृतका के प्रेमी गोपाल ने यह भी बताया कि अपनी प्रेमिका को जान से मारने के बाद वह कभी भी चैन से नहीं रह पाया. कातिल प्रेमी के मुताबिक उसकी प्रेमिका लगातार उसके सपने में आती थी और वह भूत बनकर उसे डरा रही थी. जिससे वह मानसिक तौर पर काफी परेशान भी था. आरोपी ने पुलिस के सामने जो खुलासे किए उसके आधार पर पुलिस ने अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 12, 2023, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details