कोरबा:अखरापाली में हुई महिला की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जांच के दौरान घटना स्थल से मिले चप्पल को सूंघकर खोजी डॉग बाघा आरोपी के घर पर तक जा पहुंचा. 9 दिसंबर की रात उरगा थाने क्षेत्र के ग्राम अखरापाली के खेत की मेढ़ में महिला की लाश पड़ी मिली थी. सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की पतासाजी में जुटी थी.
सीएसपी राहुल ने किया मौत का खुलासा
कोरबा सीएसपी राहुल देव ने बताया कि हत्या के आरोपी तक पहुंचने में पुलिस डॉग बाघा और एफएसएल टीम की अहम भूमिका रही. घटना स्थल से बरामद चप्पल को सूंघकर बाघा गांव में ही रहने वाले चंद्र विजय के घर के सामने जाकर रुक गया. चंद्र विजय मृतका का देवर था, जिसके ऊपर परिजनों ने संदेह जाहिर किया था. युवक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी का महिला के साथ लंबे समय से अवैध संबंध होने की बात सामने आई है.