कोरबा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कॉलोनियों को सैनिटाइज किया जा रहा है. SECL और नगर पालिका भारी-भरकम वाहनों के माध्यम से सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं.
कोरबा: नगर पालिका अलर्ट, SECL कॉलोनियों को किया गया सैनिटाइज - कोरबा एसईसीएल कॉलोनी सैनिटाइजेशन
कोरबा में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका ने एसईसीएल कॉलोनियों को सैनिटाइज किया है. साथ ही लोगों को कोवीड-19 के प्रति जागरूक भी किया.
SECL कॉलोनियों को किया गया सैनिटाइज
SECL कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर और नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान ने बैठक में ये फैसला लिया. इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.
इस मौके पर विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ के साथ-साथ SECL के बरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. साथ ही सिविल विभाग के स्टाफ ऑफिसर एस के त्रिवेदी, नगर प्रशासक साईं खटकर के साथ-साथ वार्ड के पार्षद भी मौजूद रहे.