कोरबा:नगर निगम ने 10 ओपन जिम लगाने का फैसला लिया है. प्रशासन ने जिम लगाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर तक जिम का काम पूरा कर लिया जाएगा.
निगम लगाएगा 10 स्थानों पर ओपन जिम लोगों का कहना है कि नगर निगम में ओपन जिम लगाने की कवायद कोई नई नहीं है. इसके पहले स्मृति उद्यान और सीएसईबी ग्रांउड में ओपन जिम लगाया जा चुका है. लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद निगम इसे विस्तार देने की योजना बनाई है.
10 नए जिम लगाएगा नगर निगम
10 नए जिम लग जाने के बाद कुल 12 ओपन जिम हो जाएंगे. निगम ने बताया कि प्राइवेट इंडोर जिम में हर वर्ग के लोग नहीं जा पाते हैं. इसलिए निगम ने सभी वर्ग के लोगों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.
नगर निगम के आयुक्त श्रीकृष्ण दुबे ने बताया कि हर साल शासन से महापौर निधि के नाम डेढ़ करोड़ की राशि दी जाती है. इस राशि से 5 लाख रुपये खर्च पर 10 जिम लगाए जाएंगे.