छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर निगम ने लगाया जुर्माना

कोरबा नगर निगम लगातार कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सतर्क करने में लगा हुआ है. निगम अमला शहर की व्यवस्थाओं को बनाने में जुटा हुआ है. लेकिन शहर के लोग कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम की ओर लापरवाह बने हुए हैं. ऐसे में प्रशासन भी लापरवाहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है.

Municipal corporation fined due to not wear masks
मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर निगम ने लगाया जुर्माना

By

Published : Dec 2, 2020, 2:54 AM IST

कोरबा:कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के नियमों के उल्लंघन और निर्धारित प्रोटोकाल का पालन न करने वालों पर निगम के कर्मचारियों ने 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर निगम के विभिन्न जोनांतर्गत 10 हजार 100 रुपए का अर्थदंड वसूल किया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. आए दिन नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. ऐसे में प्रशासन भी लापरवाहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है.

पढ़ें:सीएम बघेल दुर्ग को देंगे 1000 करोड़ से ज्यादा की सौगात, IIT भवन का करेंगे भमिपूजन

बता दें लगातार प्रशासन और नगर पालिक निगम कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठा रहा है. जिसमें लोगों को जागरूक करने से लेकर लापरवाह लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई तक की जा रही है. लेकिन लोग वायरस के संक्रमण से बचाव और एहतियात बरतने के मामले में लगातार लापरवाही बरत रहे हैं.

नगर निगम अमला लगातार लोगों को वायरस के प्रति सतर्क कर रहा है. कई लोगों का चलान भी काटा जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को भी निगम की ओर से कार्रवाई की गई. सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूमने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की गई है. निगम की ओर से 10 हजार 100 रूपए का अर्थदंड वसूल किया गया है.

सभी जोन में हुई कार्रवाई
निगम के कोरबा जोन में 2000 रूपए, टीपी नगर से 1200 रूपए, कोसाबाड़ी से 1300 रूपए, रविशंकर शुक्ल इलाके से 800 रूपए, बालको जोन से 1हजार रूपये, दर्री जोन से 1600 रूपए, बांकीमोंगरा जोन से 1000 रूपये और सर्वमंगला जोन से 1200 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details