छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: नगर निगम का बड़ा फैसला, अब निजी कंपनी करेगी 40 हजार घरों में पानी सप्लाई - कोरबा नगर निगम न्यूज

कोरबा नगर निगम ने शहर के पानी सप्लाई की जिम्मेदारी निजी कंपनी को दे दी है. इसके तहत निगम क्षेत्र के 42 वार्डों के 40 हजार घरों में पानी सप्लाई का काम एक निजी कंपनी के हाथ में होगा.

निजी कंपनी करेगी 40 हजार घरों में पानी सप्लाई

By

Published : Aug 31, 2019, 8:34 PM IST

कोरबा: नगर निगम ने पानी सप्लाई करने की जिम्मेदारी निजी कंपनी को देने का फैसला लिया है. इस संबंध में शनिवार को सामान्य सभा की बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया.

निजी कंपनी करेगी 40 हजार घरों में पानी सप्लाई

दरअसल, निगम क्षेत्र के 100 फीसदी घरों में पानी सप्लाई और पाइपलाइन मेंटेनेंस का काम खुद निगम देखता था. लेकिन पानी सप्लाई और पाइपलाइन की देख-रेख में निगम को भारी खर्च उठाना पड़ रहा था. इस खर्च को कम करने और निगम कर्मचारियों को अन्य योजनाओं में लगाने की मानिसकता से अब ये काम निजी कंपनी से कराया जाएगा.

इस फैसले के मुताबिक, नगर निगम क्षेत्र के 42 वार्डों के 40 हजार घरों में जल्द ही पानी सप्लाई का काम एक निजी कंपनी के हाथ में होगा. वहीं चयनित निजी कंपनी इन वार्डों में बिछाई गई जल आवर्धन योजना पार्ट-1 की 500 किमी की पाइपलाइन की मॉनिटरिंग भी करेगी.

इस मामले में नगर निगम के आयुक्त राहुल देव ने बताया कि इस फैसले के बाद निगम को अन्य कामों में कर्मचारियों को तैनात करने की आजादी मिलेगी. इसके अलावा निगम का कुछ खर्च भी बचेगा, जिसे अन्य कल्याणकारी योजनाओं में लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details