कोरबा:अपने विभिन्न मौलिक अधिकारों (fundamental rights) का हवाला देते हुए सर्व आदिवासी समाज (Sarva Adivasi Samaj) ने सोमवार को रैली का आयोजन किया. रैली का आयोजन शहर के बुधवारी स्थित आदिवासी शक्तिपीठ से कलेक्ट्रेट परिसर तक किया गया. सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी इसमें शामिल रहे. दिलचस्प बात यह भी रही कि आदिवासी अपने अधिकारों को लेकर आंदोलन कर रहे थे और प्रशासन की तरफ से ज्ञापन स्वीकार करने पहुंचे हैं.
इस दौरान 9 सूत्रीय मांगों वाला मांग पत्र प्रशासन को सौंपा गया. आदिवासी समाज ने साफ तौर पर कहा है कि आदिवासी अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत हैं. उनके अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है. जिले मे 'पैसा कानून' तो लागू है, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ शासन आदिवासियों को लेकर संवेदनशील नहीं है.
सिलगेर कांड में न्याय की मांग
सर्व आदिवासी समाज ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बस्तर के सिलगेर में आदिवासियों की हत्या की गई है. इसमें मारे गए आदिवासियों को न्याय मिलना चाहिए. मुआवजा के साथ ही दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.