छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध उत्खनन कांग्रेस की परंपरा में शामिल: मोतीलाल साहू - bjp

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू ने कांग्रेस पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को अवैध उत्खनन का जन्मदाता करार दिया.

मोतीलाल साहू

By

Published : Jul 7, 2019, 9:54 AM IST

कोरबा: प्रदेश में अवैध रेत और कोयला उत्खनन पर साहू ने कहा कि 'मिलीभगत कर अवैध उगाही करना कांग्रेस की तासीर है. अवैध उत्खनन कांग्रेस की परंपरा में शामिल है और ये लोग भ्रष्टाचार के जन्मदाता हैं'.

मोतीलाल साहू

मोतीलाल साहू ने आगे कहा कि 'बिजली कटौती और किसानों के साथ कर्जमाफी के नाम पर छल को जनता ने समझ लिया है'. उन्होंने कहा कि 'प्रदेश सरकार 6 महीने में ही विफल हो गई है. प्रदेश में लूट, डकैती, हत्या और बलात्कार के बढ़ते मामले इसका उदाहरण हैं'

'खुद की मिलीभगत से हुई कार्रवाई'
साहू ने कांग्रेस की छापामार कार्रवाई पर भी निशाना साधा. उन्होंने 'कोलवाशरी में हुई करोड़ों की कार्रवाई पर FIR नहीं होने को सरकार की नाकामी करार देते हुए उन्होंने कहा कि 'ये सब कार्रवाई इनकी खुद की मिलीभगत से की गई है. ये सब योजनाबद्ध तरीके से किया गया है, जिससे सभी को बराबर का हिस्सा मिल सके.

'कांग्रेस पूरा कर रही बीजेपी का टारगेट'
कांग्रेस में चल रहे इस्तीफों के दौर वे बोले कि 'कांग्रेस एक ही परिवार के इर्दगिर्द चल रही है. इसलिए कांग्रेस मुक्त देश बनाना भाजपा के लक्ष्य में शामिल है और कांग्रेसी खुद उस लक्ष्य को पूरा कर रहे हैं'.

कार्यकर्ता अभियान के तहत पहुंचे थे साहू
मोतीलाल साहू सदस्यता अभियान के तहत कोरबा पहुंचे थे जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इस अभियान की शुरुआत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details