कोरबा: जिले में ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पति से झगड़े के चलते एक मां ने बच्चों को मुक्तिधाम में लावारिस छोड़ दिया और दूसरे आदमी के साथ फरार हो गई.
बच्चों को लावारिस छोड़ प्रेमी के साथ फरार हुई मां, नाना-नानी ने भी रखने से किया इंकार - मातृछाया
एक मां ने बच्चों को मुक्तिधाम में लावारिस छोड़ दिया और दूसरे आदमी के साथ फरार हो गई.
मामला शहर के बस्ती का है. यहां एक मां अपने दो बच्चों को मुक्तिधाम में छोड़ कर फरार हो गई. महिला के दो बच्चे हैं, जिसमें से बेटी की उम्र 4 साल और बेटे की उम्र मात्र 2 साल है. जानकारी के मुताबिक महिला ने घरवालों के खिलाफ जाकर लव मैरिज किया था. इसके बाद दोनों के बीच अन-बन के चलते दोनों अलग हो गए थे. अब मां ने अपने पति के बाद अपने दोनों बच्चों को भी छोड़ दिया है. इतना ही नहीं बल्कि वो दूसरे आदमी के साथ फरार हो गई है.
जांच में जुटी पुलिस
बच्चों की ऐसी बदकिस्मती है कि उसके नाना-नानी भी उन्हें अपनाने से इंकार कर रहे हैं. घटना का पता चलते ही बच्चों को बाल कल्याण समिति ने बरामद कर मातृछाया में दाखिल कर दिया है. फिलहाल पुलिस फरार मां की खोज में लगी हुई है. मां के मिलने पर उससे बच्चों को रखने के लिए पूछा जाएगा. यदि वो बच्चों को नहीं अपनाती तो बाल कल्याण समिति उन्हें अपने देख-रेख में रखेगी या फिर बच्चों को अडॉप्शन के लिए सोचेगी.