कोरबा : मानिकपुर चौकी (Manikpur Chowki) क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. यहां शादी शुदा एक महिला जो दो बच्चे की मांग है वह प्यार में एक नाबालिग को लेकर फरार हो गई. बताया जा रहा है कि महिला को 14 साल के नाबालिग से प्यार हुआ. जिसके बाद उसने यह कदम उठाया. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) से बरामद कर लिया है. पुलिस ने महिला के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्रेम संबंध के इस मामले को जिसने भी सुना वह हैरत में पड़ गया. यहां 2 बच्चों की मां को 14 साल के नाबालिग से प्यार हो गया. बगैर कुछ सोचे समझे महिला नाबालिग को लेकर घर से फरार हो गई. महिला का पति शासकीय नौकरी में है. दोनों के घर पर नहीं होने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महिला और नाबालिग की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान दोनों के जांजगीर के नवागढ़ में होने का पता चला.